राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 एवं ऑनलाइन शिक्षा

Authors

  • श्याम नरायन सिंह शोधार्थी, शिक्षा संकाय, सिद्वार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु , सिद्वार्थनगर Author
  • डाॅ0 हंसराज शोध निर्देशक, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, शिक्षक शिक्षा विभाग, रतनसेन डिग्री काॅलेज, सिद्वार्थनगर Author

DOI:

https://doi.org/10.61778/ijmrast.v2i3.45

Keywords:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ऑनलाइन शिक्षा , डिजिटल युग

Abstract

आज के इस डिजिटल युग में हम सुबह से लेकर रात्रि तक मोबाईल फोन, टैबलेट, सोशल मीडिया, आईपैड आदि में अधिक समय खर्च कर रहे है, परन्तु इस डिजिटल युग के प्रवेश में शिक्षा की ही भूमिका है। शिक्षा के मुख्य उद्देश्यों को प्राप्त करने में अधिगम का महत्त्वपूर्ण स्थान है। समय के साथ सीखने की प्रक्रियाओं में परिवर्तन आता रहता है। ई-अधिगम एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमे पारम्परिक कक्षा-कक्ष न होकर पाठयक्रम व प्रोग्राम ऑनलाइन होते हैं। नई शिक्षा नीति 2020 में देश की शिक्षा व्यवस्था मे कई परिवर्तनों की आधारशिला रखी गई है। नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन शिक्षा जैसे नए आयामों को समावेशित कर उसकी जरूरत एवं प्रासंगिकता को स्पष्ट किया है। प्रस्तुत शोध अध्ययन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एंव ऑनलाइन शिक्षा से सम्बन्धित परिचय, प्रक्रिया, लाभ एवं चुनौतियों को अनावृत किया गया है।

Downloads

Published

2024-03-31

Issue

Section

Articles