सहशिक्षा तथा महिला महाविद्यालयों में अध्ययनरत् बी0एड0 प्रशिक्षुओं की संवेगात्मक बुद्धि, आध्यात्मिक बुद्धि तथा मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन

Authors

  • श्याम सिंह शोध छात्र, शिक्षाशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ Author
  • डाॅ0 श्रवण कुमार प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ Author

DOI:

https://doi.org/10.61778/ijmrast.v1i5.30

Keywords:

संवेगात्मक बुद्धि, आध्यात्मिक बुद्धि, मानसिक स्वास्थ्य, बी0एड0 प्रशिक्षु

Abstract

प्रस्तुत अध्ययन में सहशिक्षा तथा महिला महाविद्यालयों में अध्ययनरत् बी.एड. प्रशिक्षुओं की संवेगात्मक बुद्धि, आध्यात्मिक बुद्धि तथा मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। अध्ययन हेतु मात्रात्मक उपागम, वर्णनात्मक शोध तथा सर्वेक्षण विधि का प्रयोग किया गया। प्रतिदर्श के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध गोरखपुर जनपद के द्विवर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सहशिक्षा तथा महिला महाविद्यालयों से क्रमशः 8 व 7 महाविद्यालयों का चयन सरल यादृच्छिक प्रतिचयन विधि द्वारा किया गया। इन चयनित सहशिक्षा तथा महिला महाविद्यालयों से क्रमशः 120 व 135 छात्रा प्रशिक्षुओं का चयन सरल यादृच्छिक प्रतिचयन विधि द्वारा किया गया। चरों के मापन हेतु एस. के. मंगल व शुभ्रा मंगल द्वारा निर्मित ‘संवेगात्मक बुद्धि इन्वेंटरी‘, के. एस. मिश्रा द्वारा निर्मित ‘आध्यात्मिक बुद्धि मापनी‘ तथा सी.डी अगाशे व आर.डी. हेलोदे द्वारा निर्मित ‘धनात्मक मानसिक स्वास्थ्य इन्वेंटरी‘ का प्रयोग किया गया। आंकड़ों के विश्लेषण हेतु टी-परीक्षण का प्रयोग किया गया। परिणाम में सहशिक्षा महाविद्यालयों की प्रशिक्षु छात्राओं की संवेगात्मक बुद्धि, आध्यात्मिक बुद्धि तथा मानसिक स्वास्थ्य महिला महाविद्यालयों की प्रशिक्षु छात्राओं की तुलना में सार्थक रूप से अधिक पायी गयी।

Downloads

Published

2023-12-31

How to Cite

सहशिक्षा तथा महिला महाविद्यालयों में अध्ययनरत् बी0एड0 प्रशिक्षुओं की संवेगात्मक बुद्धि, आध्यात्मिक बुद्धि तथा मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन. (2023). International Journal of Multidisciplinary Research in Arts, Science and Technology, 1(5), 48-53. https://doi.org/10.61778/ijmrast.v1i5.30