महिला पुलिस कर्मियों का कार्यस्थल पर समायोजन

Authors

  • किशन सोनी शोध-छात्र, समाजशास्त्र, डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या Author
  • डॉ अमूल्य कुमार सिंह प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, का० सु० साकेत स्नातकोत्तर, महाविद्यालय, अयोध्या Author

DOI:

https://doi.org/10.61778/ijmrast.v1i5.25

Keywords:

महिला पुलिस, समाज, संरचनात्मक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन, समायोजन , पारिवारिक व विभागीय उत्तरदायित्व

Abstract

आधुनिक समाज के संरचनात्मक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन ने महिलाओं के प्रस्थिति में समान अवसर प्रदान किया है । आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए महिलाओं ने घरों से कदम निकाल कर रोजगारपरक होना स्वीकार किया है । जिससे उनकी, उनके परिवार की मौलिक आवश्यकताओं एवं उनके रहन-सहन के स्तर में वृद्धि हो सके । महिलाओं का पुलिस विभाग में प्रवेश उनके अदम्य साहस, धैर्य, पराक्रम का परिचय कराती है । पुलिस विभाग में समय, क्षेत्र,  कार्य में लगातार परिवर्तन होने से महिला पुलिसकर्मी को घर एवं कार्य में समायोजन करने में कई संघर्षों से जुड़ना पड़ता है ।  एक महिला पुलिस को विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से जुड़े भूमिकाओं का निर्वहन करना पड़ता है, जिससे भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है एवं पारिवारिक उत्तरदायित्व व विभागीय के उत्तरदायित्वों के बीच भी अपनी गतिविधियों एवं जवाबदेही को स्पष्ट कर समायोजन करना पड़ता है । प्रस्तुत शोध पत्र के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मियों के कार्यस्थल पर समायोजन की जानकारी ली गई है ।

Downloads

Published

2023-12-29